बीकानेर/ दो नंदी शालाओं का होगा निर्माण

बीकानेर/ दो नंदी शालाओं का होगा निर्माण

जिला कलक्टर और संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने एमओयू पर किए हस्ताक्षर
बीकानेर, 16 जून। जिले की दो पंचायत समितियों खाजूवाला के चक 1 पीएचएम और केसरदेसर जाटान में नंदीशालाओं की स्थापना की जाएगी। इस संबंध में गुरुवार को जिला गोपालन समिति के अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल एवं दोनो संस्थानों के प्रतिनिधि ओमप्रकाश चांडक तथा रमेश बंसल ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये।
जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा खाजूवाला के 1 पीएचएम में नंदीशाला चलाने के लिए श्री गोपाल कृष्ण गौशाला समिति, केसरदेसर जाटान में माहेश्वरी सेवा परिषद के साथ नंदीशाला स्थापित करने के लिए एमओयू हुआ। एमओयू की शर्तों के अनुसार दोनो समितियों को एक वर्ष में विभागीय मापदंडों के अनुसार नंदीशाला का निर्माण करना होगा। प्रत्येक गौशाला के निर्माण पर एक करोड़ 57 लाख रुपए व्यय होंगे। इसका 90 प्रतिशत अनुदान राज्य सरकार तथा 10 प्रतिशत राशि संबंधित संस्थानों द्वारा वहन की जाएगी। शर्तों के अधीन संस्था को 250-250 नर गौवंश 20 वर्षो तक रखने होंगे। राज्य सरकार द्वारा छोटे गौवंश के लिए 20 रुपये और बड़े गौवंश के लिए 40 रुपये प्रतिदिन की दर से 9 माह का अनुदान दिया जाएगा। नंदीशाला की संपत्ति सरकार की होगी जिसकी बेचानी ओर हस्तांतरण नही किया जा सकेगा। इस दौरान पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक वीरेंद्र नेत्रा और सहायक सूचना अधिकारी गोपाल सिंह मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |