
बीकानेर- दो शिकारी गिरफ्तार





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। देसलसर गाँव के पास रस्सी का फन्दा बनाकर सान्डा मारने का पर्यास करते हुए दो शिकारियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही वन विभाग द्वारा की गई। जानकारी के अनुसार चोलूनाथ पुत्र दाननाथ निवासी डुगरगढ व मदननाथ पुत्र सुरगनाथ निवासी डेह नागौर को पकड़ा । साथ ही रस्सी का फन्दा सान्डे का बिल खोदने का लोहे का शुरा लकड़ी का हथा भी जप्त किया है। इस कार्यवाही में ओमप्रकाश वनरक्षक सखाराम जाखड़ वनरक्षक जगदीश दान सहायक वनपाल लिखमाराम बेलदार शामिल रहे।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |