Gold Silver

बीकानेर : व्यापारी गिरिराज हत्याकांड मामले में दो बदमाश और गिरफ्तार, जानिए किसका-क्या रोल

– नयाशहर पुलिस की कार्यवाही
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। व्यापारी गिरिराज अग्रवाल की हत्या करने के मामले में नयाशहर पुलिस ने दो और आरोपियों को धर दबोचा है। उक्त दोनों आरोपियों ने हत्या करने वालो का सहयोग किया था। थानाधिकारी फूलचंद शर्मा ने बतया कि इस मामले में उमेश पुत्र सुखराम सियाग जाति जाट उम्र 19 साल निवासी बासी-बरसिंहसर पीएस कोलायत हाल चौधरी धर्मकांटा के पीछे बंगलानगर व राकेश पुत्र बाबूलाल जाति जाट तर्ड उम्र 19 साल निवासी जसरासर पीएस जसरासर हाल तिरूपति स्कूल के पास बंगलानगर को गिरफ्तार किया। इन दोनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया जहां न्यायाधीश के आदेशानुसार जेसी करवा दिया गया। पूर्व में प्रकरण हाजा में गिरफ्तार शुदा अभियुक्त विष्णु बिश्नोई पुत्र रामस्वरूप बिश्नोई एवं संतोष उर्फ संतिया पुत्र रामस्वरूप बिश्नोई को 9 नवंबर तक पीसी प्राप्त किया गया जिनसे अनुसंधान जारी है।

Join Whatsapp 26