
बीकानेर: नेशनल हाईवे पर आमने-सामने भिड़ी दो कारें, एक महिला की मौत, एक घायल







बीकानेर: नेशनल हाईवे पर आमने-सामने भिड़ी दो कारें, एक महिला की मौत, एक घायल
खुलासा न्यूज़। हाइवे पर गांव सातलेरा के पास एक ऑल्टो व इर्टिका गाड़ी में आमने सामने की टक्कर हो गई। जिससे ऑल्टो सवार एक महिला की मौत हो गई व एक युवक घायल हो गया है। ऑल्टो श्रीडूंगरगढ़ से रतनगढ़ की ओर जा रही थी तथा इर्टिका गाड़ी सामने से आ रही थी। इसी दौरान दोनों में टक्कर हो गई और ऑल्टो सवार माँ बेटा बताए जा रहें महिला की मौत हो गई व युवक घायल हो गया है। घायलों को आपणो गांव सेवा समिति के सेवादार मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस से श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल पहुंचाया।


