बीकानेर : पिस्तौल दिखाकर दो भाइयों ने दी धमकी, कहा- आज तो छोड़ रहे है कल नहीं, केस दर्ज

बीकानेर : पिस्तौल दिखाकर दो भाइयों ने दी धमकी, कहा- आज तो छोड़ रहे है कल नहीं, केस दर्ज

– नाल पुलिस थाना क्षेत्र की घटना
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। आपसी रंजिश के चलते पिस्तौल दिखाकर जान से मारने का मामला सामने आया है। यह घटना नाल स्थित जयमलसर गांव की है। इस संबंध में दो भाइयों के खिलाफ नाल पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
परिवादी प्रभुसिंह पुत्र हरीसिंह निवासी जयमलसर ने दी रिपोर्ट में बताया कि 25 अक्टूबर की शाम करीबन 5 बजे उसके खेत में विक्रमसिंह व मदन सिंह पुत्र ओमसिंह कैम्पर लेकर आए और पिस्तौल दिखाकर धमकी दी कि आज तो छोड़ रहे है कल नहीं। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि मदनसिंह ने ट्रेक्टर ने उसके खेत में लगी ताराबंदी तोड़ दी।
इस मामले को लेकर नाल पुलिस ने विक्रम सिंह व मदनसिंह सहित दो तीन अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 447, 427, 336, 143 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच एएसआई जगदीश सिंह को सौंपी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |