
बीकानेर : दो भाई सरकारी नौकरी में, एक घूसखोर तो एक करता है दलाली, दोनों ट्रैप






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। दो भाई सरकारी नौकरी में है जो एक घूसखोर है तो दूसरा दलाली करता है। इन दोनों आरोपियों को चूरू के Adsp आनंद स्वामी ने ट्रेप किया है। यह कार्यवाही डीआईजी विष्णुकांत के निर्देशन में कार्यवाही की गई है। मिली जानकारी के अनुसार एक भाई सहीराम जो कनिष्ठ अभियंता है और दूसरा भाई मुकेश जो वन विभाग में गार्ड पद पर कार्यरत है। इन्होंने बिजली कनेक्शन के एवज में 27 हजार की रिश्वत ली थी। आज सहीराम और मुकेश जाट को रंगेहाथों को गिरफ्तार किया।


