
बीकानेर/ दो भाईयों को पीटा, 21 के खिलाफ मुकदमा दर्ज






– पांचू पुलिस थाने का मामला
खुलासा न्यूज, बीकानेर। दो भाईयों के साथ मारपीट करके मोबाइल व रुपए व मोटरसाइकिल छीन ले जाने का मामला पांचू पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। इस आशय का आरोप लगाते हुए युवक ने 21 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। यह घटना 8 जून 10.45 बजे की बताई जा रही है।
मजरूब अमेदाराम पुत्र तारूराम उम्र 23 वर्ष का आरोप हैँ कि उक्त आरोपियों ने एक राय होकर उसके साथ व उसके भाइयों के साथ मारपीट की और आरोपी उनके मोबाइल व रुपए व मोटरसाइकिल छीन ले गए।
इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज
छैलूराम, शैतानराम, सुखाराम, बाबूलाल, छैलूराम की पत्नी, बाबूलाल की पत्नी, शैतान राम की पत्नी, किशोर राम, किशोरराम की पत्नी, मुकेश, ममता, फूसा, मुरलीराम की पत्नी, पप्पूराम, मंगतूराम, पप्पूराम की पत्नी, मंगतुराम की पत्नी, हड़मान, गणेश, ओचीराम, कानाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच हैडकांस्टेबल देवाराम को सौंपी गई है।


