
बीकानेर : दाऊजी रोड पर दो भाइयों ने बुजुर्ग को पीटा






– कोतवाली पुलिस थाने में दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। दाऊजी रोड पर रास्ता रोककर बुजुर्ग के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने आरोपित भाईयों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह घटना आज दुपहर की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मनोहरलाल व्यास, शांतिलाल व्यास पुत्र कन्हैयालाल व्यास ने एकराय होकर राजेन्द्र कुमार श्रीमाली पुत्र अचलेश्वर श्रीमाली के साथ मारपीट की। इस मामले को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच हैड कांस्टेबल हंसराज को सौंपी गई है।


