Gold Silver

बीकानेर: अंधाधुंध फायरिंग करने वाले दो भाई गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नापासर पुलिस ने आधी रात को घर में घुसकर हथियारों सें हमला कर हत्या का प्रयास करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर भेज दिया । पुलिस ने आज 4 माह से फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने संतोष पुत्र श्रीचंद उम्र 24 निवासी खारड़ा व महेन्द्र पुत्र श्रीचंद उम्र 22 निवासी खारड़ा को गिरफ्तार किया हैं। उल्लेखनीय है कि 14 अगस्त को प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि 13 अगस्त की रात्रि को आरोपियों ने आधी रात को घर में घुसे। इस दोरान आरोपियों ने प्रार्थी के साथ लाठी-सरियों से जानलेवा हमला किया और गोलियां चलायी। इस मामलें में नापासर पुलिस ने कल ही एक आरोपी केवलचंद उर्फ केवलराम को गिरफ्तार किया था।

Join Whatsapp 26