
बीकानेर: कमरे के बाहर दो लडक़ों ने दिया पहरा: अंदर युवक ने महिला के साथ किया जबरदस्ती दुष्कर्म






बीकानेर। जिले के जेएनवीसी थाना इलाके में रहने वाली एक युवती ने नामजद एक युवक व दो अन्य युवकों पर जबरदस्ती दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती ने बताया कि संजय नायक निवासी चौखंूटी फाटक ने 23 को रात्रि 12 बजे मेरे बच्चों सहित मेरी बहन पुष्पा के साथ किराये के मकान उदासर फांटा जयपुर थी तभी संजय नायक अपने दो लडक़ों के साथ जबरदस्ती से मेरे मकान में घुस गया तथा संजय ने जबरदस्ती से मेरे साथ बलात्कार किया तथा मारपीट की व साथ में आये दो लडक़े बाहर निगरानी कर रहे थे तथा मेरे व मेरे बच्चों को भी जान से मारने की धमकी दी तथा जाते वक्त मेरे दो मोबाइल व दो कानों की बाली भी ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पवन भदौरियों को दी गई है।


