
बीकानेर / दो बाइक आपस मे भिड़ी, एक बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल, किया रेफ़र






खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में रविवार को लगातार हादसों की खबरे सामने आ रही है। अभी अभी नेशनल हाइवे पर गांव कितासर के पास दो बाइक आपस मे भीड़ गई और टक्कर में एक बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव धीरदेसर चोटियान के निवासी बजरंग चोटिया गांव से श्रीडूंगरगढ़ की ओर आ रहे थे और कितासर निवासी सुभाष नैण कितासर की ओर जा रहे थे। दोनो बाइक हाइवे पर धीरदेसर फांटे के पास आमने सामने भीड़ गई। इसमे बजरंग चोटिया को सर में चोटे आई। सूचना मिलने पर गरीब सेवा संस्थान के कार्यकर्ता अपनी एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और घायल को संभाला। घायल को श्रीडूंगरगढ़ हॉस्पिटल लेकर आया गया और यहां प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर किया गया।


