[t4b-ticker]

अवैध शराब बेचने के आरोप में बुजुर्ग सहित दो गिरफ्तार

अवैध शराब बेचने के आरोप में बुजुर्ग सहित दो गिरफ्तार

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ और सेरूणा पुलिस ने संयुक्त रूप से अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों ही स्थानों पर पुलिस ने अवैध शराब बेचने की सूचना पर दबिश दी और मौके से आरोपियों को पकड़कर माल बरामद किया। सेरूणा पुलिस के एएसआई महेंद्र सिंह ने शेरूणा से देराजसर रोड पर शेरूणा की रोही में अवैध शराब बेचने के आरोप में हेतुराम निवासी शेरूणा को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से 42 पव्वे अवैध शराब बरामद की। मामले में आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच एएसआई जगदीश प्रसाद को सौंपी गई है।
उधर, श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस के एएसआई राजकुमार ने रीड़ी रोही में स्थित पेट्रोल पंप के पास अवैध शराब बेचने की सूचना पर कार्रवाई की। पुलिस ने मौके से 81 वर्षीय केशर खां निवासी रीड़ी को पकड़ा। उसके पास से भी अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच एएसआई गजेंद्र सिंह को सौंप दी है।
पुलिस की इन दोनों कार्रवाइयों से स्पष्ट है कि क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और ऐसी गतिविधियों में लिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

Join Whatsapp