
बीकानेर : स्विफ्ट कार चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, कार की बरामद




बीकानेर : स्विफ्ट कार चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, कार की बरामद
बीकानेर। शहर की व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र से करीब आठ माह पहले चोरी हुई स्विफ्ट कार के मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से स्विफ्ट कार को बरामद किया है। इस संबंध में नीरज पुरी ने 9 अप्रैल को पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि 8 अप्रैल को स्वर्ण जयंती विस्तार बीकानेर के आगे खड़ी उसकी स्विफ्ट कार को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आईजी हेमंत शर्मा और एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देशन में थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग को निरूद्ध किया। पुलिस ने अन्य आरोपियों की तलाश करते हुए जालौर निवासी श्रवण पुत्र हनुमानराम और हनुमानगढ़ निवासी अनिल कुमार पुत्र बृजलाल को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ में चोरी की गयी स्विफ्ट कार को बाड़मेर के गुड़ामालानी से बरामद किया गया। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी, पुरणाराम, सुनील, संग्राम सिंह, प्रताप शामिल रहें।




