
बीकानेर: व्यापारी से लूट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार







बीकानेर: व्यापारी से लूट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
बीकानेर। सत्तासर के व्यापारी के साथ रावला थाना क्षेत्र की चार केपीडी में मारपीट व लूट के मामले में रावला पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड लिया है। इस दौरान इस वारदात में शामिल अन्य युवाओं बारे में पूछताछ की जाएगी। रावला थाने के एएसआई यशपाल सिंह ने बताया कि व्यापारी हुसैन खान से लूट के मामले में मंगलवार को मांगीलाल निवासी 5 पीएसडी व पवन कुमार निवासी रावला को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि हुसैन खान उनके किसी जानकार की लड़की के साथ छेड़छाड़ करता था। जब उन्हें इस बात का पता चला, तो हुसैन खान से बदला लेने के लिए 21 दिसम्बर की रात को रावला से सत्तासर जाते समय गांव 4 केपीडी के पास साथियों के साथ हमला किया था।
यह था मामला
रावला थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात को लूट की वारदात में सत्तासर व्यापारी हुसैन खान घायल हुआ था। पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर रावला मंडी थाने में मामला दर्ज किया गया। इसमें बताया कि वह शनिवार को कैम्पर गाड़ी से रावला मंडी रंग-पेंट का सामान लेने गया था। वहां से रात को वापस सत्तासर आ रहा था। इस दौरान चार केपीडी के पास बाइक पर आए पांच-सात बदमाशों ने उसकी गाड़ी को रुकवाया। आरोपियों ने लाठियों से मारपीट की। बदमाशों ने उसे धारदार हथियार दिखाकर डराया।बाद में उसकी गाड़ी व जेब में रखे 60 हजार रुपए छीन कर भाग गए।


