
बीकानेर- जर्दा-गुटखा बेच रहे 20 वर्षीय दो युवक गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोरोना के कहर में कालाबाजारी बढ़ गई है। तंबाकू पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद भी तीन गुना कीमत पर धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। इनके खिलाफ प्रशासन द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इस सिलसिले में आज खाजूवाला पुलिस ने जर्दा-गुटखा बेचने वाले मुनसब खान पुत्र दिते खां उम्र 20 ाल निवासी संजरवाला व निजाम हुसैन पुत्र अकबर खां निवासी राणेवाला को गिरफ्तार किया।


