बीकानेर / पच्चीस लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण चोरी, पूरे गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने करवाई नाकाबंदी

बीकानेर / पच्चीस लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण चोरी, पूरे गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने करवाई नाकाबंदी

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ के रिड़ी गांव में करीब पच्चीस लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण चोरी हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और क्षेत्र में नाकाबंदी करके चोरों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

रिड़ी गांव के डुमेरा बास के वार्ड 2 में 25 लाख के सामान की चोरी हुई है। गणपत पुत्र डऊनाथ बलिहारा सिद्ध के घर रविवार देर रात चार चोरों ने घुसकर सोने चांदी के आभूषण निकाल लिए। करीब 250 ग्राम से अधिक सोने के व 2 किलो चांदी के आभूषण चोरी हुए हैं। एक दो पर्स में रखी नगदी हजारों रुपए की नगदी भी पार हो गई है। बीती रात गणपतनाथ और उनकी पत्नी व एक बेटा घर में ही सो रहे थे। शेष सदस्य खेत में बनी ढाणी पर थे। चोरों छत पर चढ़ कर आंगन में उतरे। घर के ताले तोड़ते हुए अलमारियों को तोड़ डाला। इसमें रखे सोने चांदी के आभूषण ले लिए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |