[t4b-ticker]

बीकानेर : छोटी सी बात से नाराज होकर किया मारने का प्रयास

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। साईड देने की बात को लेकर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में प्रार्थी सम्पतराम पुत्र गोरधनराम सुथार उम्र 44 निवासी हदां ने लीलुराम पुत्र उदाराम मेघवाल के खिलाफ कोलायत थाने में मुकदमा दर्ज करवाया हैं। घटना खाखुसर से हदां रोड़ पर सरकारी ट्यूबवेल के पास की हैं। प्रार्थी ने आरोप लगाते हुए बताया कि ट्यूबेल के पास से बाइक पर जा रहा था। इस दौरान आरोपी कैंपर लेकर आया और साईड देने की बात कही। जिस पर तूं-तूं, में-में हुई। आरोपी ने प्रार्थी की मोटर साइकिल पर पिकअप चढ़ाने का प्रयास किए और मारने का प्रयास किया। जिससे प्रार्थी के शरीर पर कई जगह चोटें आयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर धारा 307 सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

Join Whatsapp