
बीकानेर/ ट्रक वाले सावधान! डीजल चोर सक्रिय, 250 लीटर डीजल चोरी






खुलासा न्यूज, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ तहसील में चोरों के हौंसले बुलंद है, पुलिस मस्त है। चोर लगातार वारदाताओं को अंजाम दे रहे हैं। मंगलवार रात एक और चोरी का मामला सामने आया है जिससे अब लगता है कि अब पुलिस का भय नहीं रहा। श्रीडूंगरगढ़ के एनएच 11 स्थित 232 जीएसएस के पास एक होटल पर दो डंपर खड़े थे जिनमें से एक डंफर की टंकी से 250 लीटर डीजल चोरों ने निकाल लिया। कालूबास के बजरंग दुसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक ड्राइवर कानाराम अपनी गाड़ी होटल पर खड़ी कर होटल में ठहरा हुआ था और जब करीब सुबह 4 बजे वह उठा तो उसने देखा कि डंफर की टंकी का ताला टूटा हुआ हैए वहीं उसके पास खड़े एक और डंपर का भी ताला टूटा हुआ था। गनीमत रही कि दूसरे डम्फर की टंकी से डीजल चोरी नहीं हुआ था। संभवत चोरों के पास एक ही ड्रम था जिससे वह दूसरे डंपर से डीजल नहीं निकाल पाए। जिस डम्फर से डीजल निकाला गया वह डम्फर कालू बास के मदनलाल दुसाद के नाम से है। दूसरे डम्फर जिसके सिर्फ ताले टूटे वह रीड़ी निवासी मुन्नी राम जाखड़ का बताया जा रहा है। हालांकि इस संबंध में अभी तक किसी भी प्रकार का थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ है। श्रीडूंगरगढ़ के क्षेत्रवासियों से अपील करते है कि जिस प्रकार क्षेत्र में चोरी की वारदातें बढ़ रही है सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है।


