
बीकानेर : ट्रक ट्रेलर ने पिकअप को मार टक्कर, हादसे में पिकअप चालक की मौत




बीकानेर : ट्रक ट्रेलर ने पिकअप को मार टक्कर, हादसे में पिकअप चालक की मौत
बीकानेर। नोखा पुलिस थाना क्षेत्र में ट्रक ट्रेलर ने एक पिकअप को टक्कर मार दी, हादसे में पिकअप चालक की मौत हो गई। हादसा के 18 जनवरी की दोपहर को थाना क्षेत्र के चरकड़ा बाईपास के पास हुआ। इस सम्बंध में कोटा के रहने वाले चौथमल ने ट्रक ट्रेलर चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि ट्रक ट्रेलर के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए साइड़ में चल रही पिकअप को टक्कर मार दी। जिससे पिकअप गाड़ी के चालक की मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



