
बीकानेर : बडा गणेश जी मंदिर के पास ट्रक चोरी!






– नयाशहर थाने में मुकदमा दर्ज
खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में चोरी का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। पुलिस इन चोरों के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर पा रही है, इसी कारण इनके हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे है। ताजा मामला नयाशहर थाना क्षेत्र में स्थित बडा गणेश जी मंदिर के पास का है, यहां से ट्रक चोरी हो गया। इस संबंा में ट्रक मालिक विजयपाल पुत्र हेमाराम घाट उम्र 34 निवासी गांव करमीसर वार्ड नं.9 ने दर्ज कराये मामले में बताया कि गणेश जागु पुत्र मोहनराम, राजेन्द्र पुत्र सुनाराम, हिम्मताराम पुत्र जीवणराम व दो तीन अन्य व्यक्ति मेरा ट्रक आरजे. 07 यूए 5209 चोरी करके लगे गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


