
बीकानेर : ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, दो जनें हुए घायल





बीकानेर : ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, दो जनें हुए घायल
बीकानेर। हाइवे पर श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के लखासर पेट्रोल पंप के निकट शनिवार को एक सडक़ हादसे में ट्रेक्टर सवार दो जने घायल हो गए। जानकारी के अनुसार एक ट्रक ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रेक्टर सवार श्रीडूंगरगढ़ से झाल खाली करके गांव झंझेऊ लौट रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना में झंझेऊ निवासी छैलूसिंह और समंदसर निवासी चेतनाथ घायल हुए। लखासर टोल की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को लखासर पीएचसी पहुंचाया। यहां घायलों के परिजन भी पहुंच गए और दोनों को पीबीएम बीकानेर ले गए। वहीं क्रेन की सहायता से रास्ता क्लीयर करवाया गया। श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा ट्रक को जब्त कर मामले की जाच पड़ताल शुरू की।




