
बीकानेर: ट्रक ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, इलाज के दौरान काटना पड़ा एक पैर, मामला दर्ज






बीकानेर: ट्रक ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, इलाज के दौरान काटना पड़ा एक पैर, मामला दर्ज
खुलासा न्यूज़। सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक को अपना एक पैर गवांना पड़ा है। उसके परिजन इस पीड़ा का अनुभव कर रहें है और युवक के बड़े भाई ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया है। श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव रीड़ी निवासी 38 वर्षीय कैलाशचंद्र पुत्र तोलाराम जाट ने पुलिस को बताया कि 21 जून को रात करीब 9 बजे वह और उसका छोटा भाई लालचंद खेत जा रहे थे। लालचंद ने अपने भाई को चाचा की दुकान पर उतार कर मोटरसाइकिल में कम पेट्रोल होने पर भरवा लाने की बात कही। तभी स्कूल के गेट के पास श्रीडूंगरगढ़ की ओर से आ रहें एक ट्रक चालक ने गफलत व लापरवाही में ट्रक चलाकर गलत दिशा में आकर उसे टक्कर मार दी। टक्कर में लालचंद घायल हो गया व उसका बांया पैर टूट गया। उसे पीबीएम बीकानेर लेजाया गया जहां से जयपुर रेफर कर दिया गया। जयपुर में उसका बायां पैर काटना पड़ा है। परिवादी ने पुलिस से ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल बलवीर सिंह को दी है।


