
बीकानेर: ट्रक व पिकअप की टक्कर, एक युवक की मौत, एक गंभीर घायल





बीकानेर: ट्रक व पिकअप की टक्कर, एक युवक की मौत, एक गंभीर घायल
खुलासा न्यूज़ । सांखला फांटा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-11 पर करण गेस्ट हाउस के सामने शनिवार रात करीब 10 बजे ट्रक व पिकअप की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार गांव गुसांईसर निवासी ओमप्रकाश (28) पुत्र शंकरलाल और बीरबल (24) पुत्र सुरजाराम फलौदी से चारा बेचकर पिकअप गाड़ी से लौट रहे थे। ओमप्रकाश गाड़ी चला रहा था। जब वे कोलायत से आगे निकले, तो सामने से आ रहे एक ट्रक ने तेज गति और लापरवाही से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत राजकीय अस्पताल कोलायत लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान ओमप्रकाश की मौत हो गई, जबकि बीरबल का इलाज चल रहा है। इस संबंध में मृतक के भाई सुनील ने श्रीकोलायत थाने में ट्रक चालक के खिलाफ तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाने पर मामला दर्ज करवाया है।


