
बीकानेर- ट्रक और जीप की भिड़ंत, एक गंभीर घायल





बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के पास नेशनल हाईवे पर रिलायन्स पम्प के सामने देर रात सड़क हादसे में एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। जानकारी के अनुसार एक ट्रक और जीप में टक्कर हुई जिसमें जीप चालक को गंभीर चोटें आई। हरियाणा नम्बरो की जीप में सवार घायल को एम्बुलेंस से राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहां से उसे बीकानेर रैफर कर दिया गया।




