
बीकानेर/ बलात्कार की कोशिश की, मना करने पर चारपाई पर पटका, बच्चे जागे तो आरोपी हो गया फ़रार, केस दर्ज






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा। कल देर रात्रि दिनांक 12 जुलाई 2022 को महिला परिवादी ने लूणकरणसर थाने में बलात्कार की कोशिश का मुकदमा दर्ज कराया। परिवादी ने बताया की वह अपने परिवार के साथ फूलदेसर निवासी विजयपाल विश्नोई के खेत में काश करती हैं। दिनांक 10 जुलाई 2022 को रात्रि 10:00 बजे उसका पति खेत पड़ोसी की ढाणी में गया हुआ था। तभी रात्रि को सुरेंद्र विश्नोई पुत्र विजयपाल विश्नोई नाजायज तरीके से प्रवेश किया। उसके बाद मेरे साथ अश्लील हरकत करते हुए बलात्कार की कोशिश की। मना करने पर उसने मुझे चारपाई पर पटक दिया। मैं ने शोर मचाया और कमरे से निकल गई। मेरी आवाज सुनकर मेरे बच्चे जाग गए। मुलजिम फरार हो गया। दूसरे दिन उसके पिता विजयपाल विश्नोई पुत्र राय साहब अपने घर बुलाया और मुझे कहा के इस बात को यहीं खत्म कर दो मुकदमा दर्ज मत कराना। मैं नहीं मानी तो मुझे जान से मारने की धमकी दी। जांच लूणकरणसर वृत अधिकारी नारायण बाजिया कर रहे हैं।


