बीकानेर/ शनिवार-रविवार को खुले रहेंगे कोष-उपकोष कार्यालय

बीकानेर/ शनिवार-रविवार को खुले रहेंगे कोष-उपकोष कार्यालय

बीकानेर। शनिवार और रविवार को अवकाश के दिन कोष कार्यालय और उप कोष कार्यालय खुले रहेंगे तथा वेतन व बोनस बिल पारित करने का कार्य सम्पादित करेंगे। जिला कोषाधिकारी गौरी शंकर रांकावत ने बताया कि पूर्व में अक्टूबर माह के वेतन बिल 28 प्रतिशत डी.ए. से बनकर कोष कार्यालय में प्राप्त हुए थे व पारित किए गए, लेकिन राज्य सरकार द्वारा 31 प्रतिशत डी.ए. सहित भुगतान के निर्देशों के क्रम में सिस्टम में बिल रिवर्ट हो गए।
इसके मद्देनजर कार्मिकों को अक्टूबर का वेतन व बोनस दीपावली पूर्व मिल सके, इसके लिए 30 और 31 अक्टूबर को कोष कार्यालय के सभी कार्मिक कार्यालय में उपस्थित रहकर बिल पारित करने का कार्य संपादित करवाए जाएंगे। सभी उपकोष कार्यालय भी दोनों दिन में खुले रखे जाकर वेतन बिल व बोनस पारित करने का कार्य संपादित करेंगे। आरपीएमएफ/आरजीएचएस शाखा / एलटीए / उपकोष पेंशन / पीडी शाखा के कार्मिक भी कार्यालय में उपस्थित रहकर बकाया कार्य संपादित करेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |