
बीकानेर / यात्रीगण कृपया ध्यान दें! ये ट्रेने हुई रद्द






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा जबलपुर मण्डल पर न्यू कटनी जं. स्टेशन पर दोहरीकरण कार्य एवं इलेक्ट्रॉनिक इन्टरलॉकिंग के कारण ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल पर संचालित निम्न रेलसेवायें प्रभावित रहेगी। गाडी संख्या 20471, बीकानेर-पुरी रेलसेवा 18.09.22, 25.09.22 व 02.10.22 को रद्द रहेगी वहीं गाडी संख्या 20472, पुरी- बीकानेर रेलसेवा 21.09.22, 28.09.22 व 05.10.22 को रद्द रहेगी।


