बीकानेर/ जान जोखिम में डालकर सफर, कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के कारण उमड़ी भीड़, कभी भी हो सकता है हादसा - Khulasa Online बीकानेर/ जान जोखिम में डालकर सफर, कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के कारण उमड़ी भीड़, कभी भी हो सकता है हादसा - Khulasa Online

बीकानेर/ जान जोखिम में डालकर सफर, कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के कारण उमड़ी भीड़, कभी भी हो सकता है हादसा

– संपादक कुशालसिंह मेड़तिया की रिपोर्ट
खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रदेश में चल रही पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के कारण बसों में भारी भीड़ उमड़ रही है। भयंकर गर्मी के बावजूद परीक्षार्थी बसों की छतों पर बैठकर सफर कर रहे हैं। वे जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं।रोडवेज बसों की पर्याप्त संख्या नहीं होने के कारण परीक्षार्थी निजी वाहनों में बैठकर ही सफर कर रहे हैं। निजी बस, टेंपो व मिनी बसों में जगह नहीं होने के कारण परीक्षार्थी बसों की छतों पर बैठकर सफर कर रहे हैं, जिससे हादसे का डर बना रहता है, लेकिन जल्दी घर पहुंचने के चक्कर में परीक्षार्थी जान जोखिम में डालकर छतों पर बैठकर सफर कर रहे हैं। इससे कभी भी हादसा हो सकता है।

अभी 2 दिन पहले ही सीकर के पलसाना में पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा देने जा रहे हैं बाइक सवार दो युवक और एक युवती की मौत हो गई थी, जो कि सामोद इलाके के नांगल-भरड़ा गांव के निवासी थे। इसके बावजूद बीकानेर में लापरवाही वाली तस्वीर देखने को मिली। निजी वाहनों की छतों पर बैठकर यात्रा करते नजर आए। इतना ही नही जीप, ऑटो के लटककर परीक्षार्थी यात्रा कर रहे हैं। पुलिस ऐसे वाहनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं करना भी चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस की यह लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26