
बीकानेर: दर्दनाक हादसा थाली में रोटी सब्जी में परोसी ही रह ही गई तेज रफ्तार बाइक चालकों ने बस चालक को बीच सडक़ पर उड़ा दिया हो गई मौत






बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र में निजी बस स्डैंड के पास बस खड़ी कर होटल में खाना खाने जा रहे बस चालक को एक तेज रफ्तार से आई बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे चालक की मौत हो गई। बीछवाल पुलिस के अनुसार बाड़मेर चौहाटन के देदूसर निवासी चंदनसिंह बस चलाता है। जैसलमेर से बीकानेर हर रोज बस लेकर आता है। सोमवार रात को वह जैसलमेर से बस लेकर आया था। बस चालक चंदनसिंह व परिचालक हेमसिंह बस को निजी बस स्टैंड के पास खड़ा किया। परिचालक बस स्टैंड के पास होटल में चला गया। चालक बस को साइड में खड़ी करके होटल में जा रहा था तभी बीछवाल की तरफ से तेज रफ्तार से आई बाइक ने चंदनसिंह को चपेट में ले लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे टैक्सी में डालकर पीबीएम अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में शिफ्ट कराया गया है। हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। शव का मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
थाली में परोसी रह गई रोटी
परिचालक हेमसिंह ने बताया कि होटल में खाना तैयार था। चंदनसिंह बस को खड़ी कर आ रहे थे। वे बोले कि भूख बहुत जोरों से लगी हैं तूं खाना लगवा तब तक मैं बस को खड़ा करके आता हूं। वे बस को खड़ा करके होटल आ रहे थे। सडक़ पार करते समय बाइक ने टक्कर मार दी। थाली में रोटी-सब्जी परोसी हुई रह गई। वहां मौजूद सभी लोग चंदनसिंह को पीबीएम के ट्रोमा सेंटर लेकर आए लेकिन तब तक काफी देर हो गई।
बाइक सवार भागे, बाइक जब्त
हादसे में बाइक सवारों को कम चोट लगी। वे हादसे के बाद बाइक को मौके पर ही छोडक़र भाग गए। हादसे की सूचना मिलने पर बीछवाल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया।


