
बीकानेर: 110 पुलिसकर्मियों के तबादले, पुलिस अधीक्षक ने जारी किये आदेश, देखे लिस्ट






बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने एक आदेश जारी कर शहर विभिन्न थानों में तैनात एएसआई व हैडकांस्टेबलों को इधर उधर किया है। जिसमें कोतवाली थाने में तैनात भानीराम को जेएनवीसी, श्रवण कुमार हैड कांस्टेबल को यश्वीर सिंह को यातायात शाख लगाया गया है।


