Gold Silver

एसपी साहब जरा ट्रैफिक व्यवस्था और चोरियों पर लगाम लगाने के लिए भी फरमाए गौर

एसपी साहब जरा ट्रैफिक व्यवस्था और चोरियों पर लगाम लगाने के लिए भी फरमाए गौर

बीकानेर। शहर में रात आठ बजे बाद शराब की बिक्री को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक ने सख्त कदम उठाए है। रात आठ बजे से देर रात तक शराब की बिक्री को बंद करने के लिए पुलिस का जाब्ता थानों के आगे तैनात किया गया है। ठीक 8 बजे पुलिसकर्मी ठेकों पर पहुंच जाते है। फिर रात 12 बजे से बाद तक निगरानी रखते है। सभी थानाधिकारियों को रात आठ बजे बाद किसी भी सूरत में शराब की बिक्री नहीं होने देने के लिए पाबंद किया है। लेकिन दूसरी तरफ शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल पड़ी है। चोरियां रुक नहीं रही है। ऐसे में एसपी साहब को इस तरफ भी गौर फरमाने की आवश्यकता है। इसको लेकर सख्त निर्देश देने की आवश्यकता है। पिछले कुछ समय की बात करें तो दिन दहाड़े चेन स्नेचिंग चोरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे में प्राथमिकता से एक्शन लेने की आवश्यकता है, हालांकि कुछ समय पहले शहर के प्रमुख चौराहे पर रात को चेकिंग अभियान पुलिस की ओर से चलाया गया था। त्योहारी सीजन को देखते हुए ऐसे ही चेकिंग अभियान लगातार चलाने की जरुरत है, जिससे ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाया जा सकता है।

बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था
शहर में ट्रैफिक व्यवस्था भी बदहाल स्थिति में नजर आती है। हालत यह है कि पुलिस सिर्फ चालान काटने में ही व्यस्त रहती है। जबकि कई जगहों पर जाम की स्थिति बन जाती है। बात करें बीकानेर के भुट्टोंके चौराहे की यहां पर सीट बेल्ट और हेलमेट की चेकिंग करते हुए ट्रैफिक पुलिस दिख जाएगी, लेकिन पास में ही दिन में कई बार जाम की स्थिति होने की वजह से आमजन परेशान होते रहते है। इसके अलावा पब्लिक पार्क पर तीन फाटक के पास भी कई बार जाम लगता है। कोटगेट रेल फाटक जितनी बार बंद होता है जाम लगता है। यहां संभागीय आयुक्त रहे नीरज के पवन ने व्यवस्था में बदलाव कर सुधार किया था, लेकिन उनका ट्रांसफर होने के बाद समस्या फिर से वही की वही हो गई। ऐसे में पुलिस को ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने की भी आवश्यकता है।

Join Whatsapp 26