बीकानेर यातायात पुलिस का नया अभियान 'संडे होगा, हेलमेट डे' - Khulasa Online बीकानेर यातायात पुलिस का नया अभियान 'संडे होगा, हेलमेट डे' - Khulasa Online

बीकानेर यातायात पुलिस का नया अभियान ‘संडे होगा, हेलमेट डे’

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देशानुसार शहर में बढ़ती सड़क दुर्घटना एवं दुर्घटनाओं से होने वाली जनहानि की क्षति को कम करने हेतु पुलिस अधीक्षक (शहर) हरीशंकर यादव, सीओ दीपचंद के निर्देशन में यातायात प्रभारी रमेश सर्वटा मय जाब्ता द्वारा रविवार को हेलमेट जागरूकता वाहन रैली निकाली गई। जिसमें पुलिस के अतिरिक्त रोटरी क्लब के राजेश मुंजाल, राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल के प्रतिनिधि एवं स्काउट गाइड के सदस् शामिल हुए। हेलमेट जागरूकता वाहन रैली को जिला कलेक्टर कार्यालय से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर हरिशंकर व सीओ सिटी दीपचंद द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह रैली कलेक्टर कार्यालय से शुरू होकर शहीद स्मार्क, मेजर पूर्ण सिंह सर्किल, मेडिकल कॉलेज चौराहा, रानीबाजार, कोटगेट होते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पर समाप्त हुई। इस रैली के माध्यम से आमजन को हेलमेट की उपयोगिता एवं अनिवार्यता के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस दौरान राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल के सहयोग से आईएसआई मार्का के 100 हेलमेट आमजन को निशुल्क वितरण किये गये तथा गुलाब के फुल व माला देकर समझाईश की गई। रविवार को यातायात पुलिस द्वारा हेलमेट चैकिंग अभियान के दौरान 100 से अधिक बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। साथ ही पुलिस ने आमजन से अपील की कि जब भी दुपहिया वाहन चलाये हेलमेट आवश्यक लगायें। यातायात पुलिस द्वारा प्रत्येक रविवार को हेलमेट चैकिंग का विशेष अभियान चलाया जाकर बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चालकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। संडे होगा हेलमेट डे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26