
बीकानेर / ट्रैफ़िक पुलिस का ध्यान केवल वसूली में!, शहर की बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था, देखें VIDEO






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । इन दिनों ट्रैफ़िक पुलिस का ध्यान केवल वसूली में है। पुलिस हेलमेट चेकिंग में लगी है, जिससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ गई है । ज़िम्मेदार बेपरवाह तो लोग लापरवाह हो गए है । पिछले काफ़ी दिनों से कोटगेट रेलवे फाटक के पास कोई भी पुलिसकर्मी नज़र नहीं आता है । इसका परिणाम यह है कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ गई, लोग लापरवाह हो गए , फिर से यहाँ जाम लगना शुरू हो गया है । जिससे लोगों को काफ़ी दिक़्क़तें हो रही है ।
शहर की बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्रयास होना चाहिए। कागजों में ट्रैफिक का प्लान हर साल बनता बिगड़ता है, लेकिन धरातल पर जाम से लोगों को निजात नहीं मिल पाता है। यातायात पुलिस सिर्फ जुर्माने की ही वसूली में लगी रहती है।
इनका कहना है :
दो दिन से व्यवस्था बिगड़ी हुई है । 12 फ़रवरी से ट्रैफ़िक व्यवस्था सुचारु हो जाएगी ।
– प्रदीप, यातायात प्रभारी , बीकानेर


