
बीकानेर : यातायात पुलिस ने पीबीएम अस्पताल क्षेत्र में चलाया सघन अभियान, 7 एंबुलेंस की सीज, रेहड़ी और ठेले हटवाएं




बीकानेर : यातायात पुलिस ने पीबीएम अस्पताल क्षेत्र में चलाया सघन अभियान, 7 एंबुलेंस की सीज, रेहड़ी और ठेले हटवाएं
बीकानेर। एक जनवरी से चल रहे सडक़ सुरक्षा माह के तहत बीकानेर में यातायात पुलिस द्वारा आमजन को यातायात के नियमों की पालना की जानकारी दी जा रही है साथ ही नियमों की पालना करने वालों का उत्साहवर्धन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला ने यातायात प्रभारी नरेश निर्वाण ने बुधवार को टीम के साथ पीबीएम अस्पताल के आस-पास क्षेत्र में सघन अभियान चलाकर पीबीएम क्षेत्र में चारों तरफ लगे रेहड़ी, ठेलों को हटवाकर भविष्य में सडक़ पर ठेले नहीं लगाने को कहा। वहीं करीब 83 एंबुलेंस, 50 अन्य वाहनों के दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान दस्तावेजों की कमी लगने पर 7 एंबुलेंस को सीज कर 15 अन्य वाहनों पर कार्रवाई की गयी।




