
बीकानेर : यातायात पुलिस ने आमजन को दी नियमों की जानकारी, लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई को लेकर भी किया जागरूक





बीकानेर : यातायात पुलिस ने आमजन को दी नियमों की जानकारी, लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई को लेकर भी किया जागरूक
बीकानेर। पुलिस मुख्यालय की और से प्रदेशभर में सडक़ दुर्घटना में कमी और जनहानि रोकने के लिए अवेयरनेस प्रोगाम ऑन ट्रेफिक चलाया जा रहा है। इसी के तहत बीकानेर में भी ट्रेफिक पुलिस द्वारा आमजन को नियमों के प्रति जागरूक करने के लए जानकारी दी गयी। आईजी हेमंत शर्मा, एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देशों पर पुलिस उप अधीक्षक किशन सिंह के निकट सुपरविजन में यातायात पुलिस द्वारा आमजन व वाहन चालकों को हेलमेट का उपयोग करने, सीट बेल्ट लगाने, नशा कर वाहन नहीं चलाने सहित जानकारी दी गयी। यातायात पुलिस ने नियमों में लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर भी जानकारी दी। शैक्षणि संस्थाओ केे विद्यार्थियों को सुरक्षित, सुविधाजनकक व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए बाल वाहिनियों को चैक किया गया। बाल वाहिनी के चालकों को भी नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इयर क्रम में आज इंडस टावर्स लिमिटेड़ में सडक़ सुरक्षा अभियान के तहत यातायात पुलिसकर्मियों ने भाग लिया और नियमों की जानकारी दी।

