
बीकानेर यातायात : सबकुछ बदला, सट्टा बाजार – स्टेशन रोड वनवे, फल-सब्जी गाड़ेवाले होंगे शिफ्ट, व्यवस्था कल से लागू






खुलासा न्यूज, बीकानेर। आज डिविजनल कार्यालय में एन.के पवन की अध्यक्षता में ट्रेफिक के संबंध में मीटिंग रखी गई जिसमे ADM सीटी अरूण प्रकाश डिप्टी कमिश्नर ए.एच.गौरी यातायात प्रभारी प्रदीप चारण शामिल हुए। बीकानेर की यातायात को सुचारू बनाने के लिए आज मीटिंग का आयोजन किया गया। आज की मीटिंग में महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा हुई। जिसमें सट्टा बाजार स्टेशन रोड को वनवे करने के आदेश दिए गए हैं। जिससे के.ई.एम.रोड पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा। साथ में नए पार्किंग स्थल डेवलप किए जाएंगे। जो रोड़ पर दुकानें लगा कर बैठ जाते हैं उनको अब रोड़ पर नहीं बैठने दिया जाएगा। ना ही कोई गाड़ा रोड़ पर खड़ा किया जाएगा। फेरी लगाकर अपना सामान बेचने वालो से व्यापार मंडल निवेदन करता है सभी लोगो से राजीव गांधी मार्ग पर जा कर अपना सामान बेचे। फल वाले हैं वो भी राजीव मार्ग पर जाए। इनके अलावा सब्जी वालों को चौंखूटी पुल के नीचे शिफ्ट किया जाएगा । यह व्यवस्था कल दिनांक 4 मार्च 2022 से लागू होगी।
मिटिंग मे यह रहे मौजूद
ADM सीटी अरूण प्रकाश शर्मा डिप्टी कमिश्नर ए.एच.गौरी pwd uit नगर निगम के पदाधिकारी व बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के सचिव दीपक पारीक कन्हैयालाल बोथरा नरपत सिंह सेठिया स्टेशन रोड़ से रमेश पुरोहित के.ई.एम.रोड़ से जतिन यादव शांतिलाल कोचर सटा बाजार से मालचंद बेगानी मौजूद थे।


