बीकानेर के व्यापारियों ने कलेक्टर से रखी यह मांग

बीकानेर के व्यापारियों ने कलेक्टर से रखी यह मांग

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी के नेतृत्व में बडी संख्या में व्यापारियों ने जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि से मिलकर बीकानेर विकास प्राधिकरण के अर्न्तगत क्षेत्र में समस्याओं के त्वरित निराकरण एवं निर्माण कार्यो में पारदर्शिता एवं सरलता लाने हेतू विकास प्राधिकरण स्तर पर एकल खिडकी या समाधान केम्प आयोजित करने की मांग रखी। इस अवसर पर अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया कि पुराने लम्बित प्रकरणों के निस्तारण एवं प्रतिदिन आने वाले आवेदनों के त्वरित निस्तारण हेतू यह उचित मांग है नि:संदेह बी डी ए पारदर्शिता पूर्वक कार्य कर रहा है, आमजन को भूमिरूपांतरण, निर्माण कार्य के लिए अनुमति, पट्टे बनाने व नियमन कार्य, अदेय प्रमाण-पत्र, अनापति एनओसी प्रमाण-पत्र से सम्बन्धित कार्यो के लिए कार्यालयों के चक्कर निकालने पड़ते है जिससे विभाग कि छवि खराब होती है। साथ ही व्यापारियों व डवलपर का समय भी व्यर्थ लगता है एवं आमजन की शिकायतों के निस्तारण में विलम्ब होता है, इसके समाधान हेतू व्यापार मण्डल का आग्रह है प्रतिमाह ऐसे समाधान केम्प आयोजित करें जिनमें भुखण्डों से जुड़े कार्यों का निस्तारण को प्राथमिकता हो या इसी कार्य के लिए एकल खिड़की की स्थापना की जाए, जिससे समस्या का समाधान हो सकेगा, जिससे आमजन सहित व्यापारियों को भी राहत मिलेगी, लोगों का काम जल्दी होगा। इस अवसर पर व्यापार मण्डल के सचिव संजय जैन सांड, उपाध्यक्ष वेद प्रकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष कमल बोथरा, सह सचिव प्रेमरतन जोशी, नरेन्द्र खत्री, कमल कल्ला,मनोज सोलंकी, शिव सिंह शेखावत, विजय रांका, राजू मूलचंदानी, मुदित खंजाची आदि साथ रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |