[t4b-ticker]

बीकानेर ट्रेड फेयर एक्सपो की तैयारियां अंतिम चरण में, 8 जनवरी से शुरू होगा बीकानेर में खरीदारी और रोमांच का नया इतिहास

बीकानेर ट्रेड फेयर एक्सपो की तैयारियां अंतिम चरण में, 8 जनवरी से शुरू होगा बीकानेर में खरीदारी और रोमांच का नया इतिहास

बीकानेर, 6 जनवरी 2026: बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल द्वारा पॉलीटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में 8 से 11 जनवरी तक आयोजित होने वाले विशाल ट्रेड फेयर एक्सपो की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। मंगलवार को मंडल अध्यक्ष जुगल राठी और सचिव संजय सांड के नेतृत्व में टीम ने साइट का दौरा कर स्टॉल वितरण, सुरक्षा, पानी, बिजली सहित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

ये रहेंगे उद्घाटन सत्र के विशेष अतिथि

बीकानेर ट्रेड फेयर एक्सपो का उद्घाटन केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल के कर कमल द्वारा किया जाएगा तथा विशेष अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णी जिला पुलिस अधीक्षक कवेंद्र सागर सिंह, भँवरलाल कुलरिया, बीकाजी इंटरनेशनल के दीपक अग्रवाल उपस्थित रहेंगे.

व्यस्थाएं रहेगी चाक चौबंद

कार्यक्रम व्यवस्था संभाल रहे दर्शन जैन ने बताया कि यह आयोजन बीकानेर के लिए विशेष होने जा रहा है और शहरवासियों को इसका बेसब्री से इंतजार है। अध्यक्ष जुगल राठी ने कहा कि मेले में स्थानीय स्तर के व्यापारियों को विशेष प्राथमिकता दी गई है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘लोकल फॉर वोकल’ योजना का धरातल पर क्रियान्वयन है। मेले में हर क्षेत्र से जुड़े उत्पाद उपलब्ध होंगे। बच्चों के लिए विशेष गेम जोन और चारों दिन लोकराग फाउंडेशन द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें युवा कलाकार, कॉलेज और स्कूल के छात्र भाग लेंगे।

निरीक्षण के दौरान ये रहे उपस्थित:
अध्यक्ष जुगल राठी, सचिव संजय जैन सांड, उपाध्यक्ष वेद प्रकाश अग्रवाल, शांतिलाल कोचर, शिव सिंह शेखावत, जनक हर्ष, जय नारायण डागा, पवन राज पुरोहित, पवन पेड़ीवाल, ज्योति रंगा, दर्शन जैन सांड, नरेंद्र खत्री, मोहित माथुर और विकास पंचारिया व्यवस्थाओ के निरिक्षण के दौरान उपस्थित रहे.।

Join Whatsapp