
बीकानेर / जान से मारने की नीयत से पीछे दौड़ाया ट्रेक्टर, युवक ने करवाया मुकदमा, पुलिस ने शुरू किया अनुसंधान






खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़। अपने खेत जा रहें एक युवक के पीछे ट्रेक्टर दौड़ाकर उस पर जानलेवा हमला करने का मामला सेरूणा थाने में दर्ज हुआ है। पीड़ित 28 वर्षीय धुड़ाराम पुत्र आसुराम मेघवाल निवासी लिखमीसर उत्तारादा ने इसी गांव के निवासी शिवलाल पुत्र ईश्वरराम जाखड़, बीरबलराम पुत्र भागीरथ जाट पर आरोप लगाया है। सीओ दिनेश कुमार ने बताया कि धुड़ाराम ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि 16 अक्टूबर की शाम को वह अपने खेत जा रहा था तो ईश्वरराम व बीरबलराम ने उसके पीछे ट्रेक्टर दौड़ाया वह भाग कर अपने खेत में कूद गया परंतु आरोपी ने खेत की पट्टियां व तारबंदी तोड़ कर खेत मे घुसते हुए जानलेवा हमला किया। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने जान से मारने की धमकियां दी व जातिसूचक गालियां भी दी। सीओ दिनेश कुमार ने पीड़ित का मेडिकल करवाया व मामले की जांच शुरू कर दी है।


