
बीकानेर: बुवाई करते समय पलटा ट्रैक्टर, नीचे दबने से युवक की मौत






बीकानेर: बुवाई करते समय पलटा ट्रैक्टर, नीचे दबने से युवक की मौत
खुलासा न्यूज़। श्रीडूंगरगढ़ के गांव जैसलसर से दुखद हादसे की खबर आई है। यहां गांव की रोही में सोमवार शाम को एक खेत की बुवाई करते हुए अचानक ट्रेक्टर पलट जाने से एक युवक की मौत हो गई। इसी गांव का 45 वर्षीय मनोज पुत्र भंवरसिंह राजपूत गांव के ही एक ग्रामीण के खेत में बुवाई कर रहा था। अचानक टैक्टर पलट गया और युवक ट्रेक्टर से नीचे गिर गया। युवक गंभीर घायल हुआ और परिजन व ग्रामीण उसे उपजिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सक साहिल खान ने उसे मृत घोषित कर दिया।


