
बीकानेर/ कार के आगे दिया ट्रेक्टर फिर की मारपीट और छीन लिए हजरों रुपए, मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। कार के आगे ट्रेक्टर देकर व्यक्ति के साथ मारपीट करने और उससे हजारों रुपए छीन लेने का मामला सामने आया है। इस आशय का आरोप लगाते हुए मजरूब ने शेरूणा पुलिस थाने में नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। यह घटना सेरुणा से देराजसर रोड पर बल्ली खां के कुएं के सामने 5 जून समय 7 बजे की बताई जा रही है। इस मामले की जांच सउनि राज कुमार को सौंपी गई है।
मजरूब मनोज कुमार पुत्र मालाराम सोनी निवासी देराजसर का आरोप है कि राकेश पुत्र गीधदास निवासी देराजसर ने उसकी गाड़ी के आगे ट्रेक्टर देकर उसके साथ थाप मुक्कों से मारपीट की और उसकी जेब से 2500 रुपए निकाल लिए। इस मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


