बीकानेर : फाड़ दिए कपड़े, हजारों रुपए लूटे, कईयों के खिलाफ मामला दर्ज

बीकानेर : फाड़ दिए कपड़े, हजारों रुपए लूटे, कईयों के खिलाफ मामला दर्ज

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में घर में घुसकर मारपीट व औरतों की लज्जा भंग करने के क्रॉस मुकदमेंं दर्ज करवाये गए हैं। थाने के एलसी कौशल नरेश से मिली जानकारी के अनुसार 36 वर्षीय महिला ने रवि पंडित, महेश, विष्णु, गोटिड़ो व 8-10 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादिया का आरोप है कि आरोपित उसके घर में घुस गए तथा उसके पति को पटक कर मारपीट। इसके बाद गोदरेज अलमारी तोड़कर उससे साठ हजार रूपये निकाल लिए।

वहीं परिवादिया को गंदी गालियां दी तथा बोले की तुझे उठा कर ले जाएंगे। वहीं पहले मुकदमें के आरोपितों में से एक की पत्नी द्वारा बींजाराम, अनिल, विकास, लक्ष्मण, अक्षय, विक्की, ओमप्रकाश सहित 5-7 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादिया ने आरोपितों पर घर में घुसकर सरियों से मारपीट सहित औरतों के कपड़े फाडऩे, धमकियां देने आदि के आरोप लगाएं हैं। पुलिस ने फिलहाल दोनों पक्षों की सुनवाई करते हुए मुकदमें दर्ज कर लिए हैं। धारा 353, 452, 354, 323, 382 व 143 भादस के तहत दर्ज मामले की जांच एएसआई बीरबल को दी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |