
इंदिरा रसोई योजना के क्रियान्वयन में बीकानेर टॉप



खुलासा न्यूज, बीकानेर। इंदिरा रसोई योजना के क्रियान्वयन में बीकानेर नगर निगम टॉप पर रहे है। बीकानेर नगर निगम की सौ प्रतिशत परफॉरमेंस है। दूसरे नंबर पर कोटा नगर निगम है। इस नगर निगम की परफॉरमेंस 76.65 प्रतिशत है। तीसरे नंबर पर जोधपुर उत्तर नगर निगम है। स्वायत शासन विभाग ने मंत्री शांति धारीवाल को रिपोर्ट भेजी है। 27 जनवरी तक प्रगति रिपोर्र्ट भेजी जाएगी।




