बीकानेर- आधी रात को गाड़ी में डालकर ले गए, केस दर्ज

बीकानेर- आधी रात को गाड़ी में डालकर ले गए, केस दर्ज

खुलासा न्यूज, बीकानेर। गजनेर थाना क्षेत्र के खारी चारनान में सुरजडा रोड पर स्थित पीओपी फैक्ट्री में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर इस कारखाने से विभिन्न मोटरें तथा लोहे के उपकरण अपनी पिकअप गाडी में डालकर ले गए। इस मामले में सुरजडा रोड पर प्लास्टर ऑफ पेरिस नाम की पीओपी फैक्ट्री के संचालक खानी चारनाण निवासी 62 वर्षीय रामेश्वर कुम्हार पुत्र पखताराम ने सोमवार दोपहर बाद दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि अज्ञात चोर रविवार-सोमवार 30-31 मई की आधीरात को उसकी फैक्ट्री से 50 एचपी पलोजर मोटर, 10 एचपी करेसर मोटर, 5 एचपी ड्रम मोटर, 5 एचपी लकडी कटाई मोटर तथा अन्य लोहे के उपकरण चुरा लिये हैं। थानाधिकारी ने बताया कि अज्ञात चोर के खिलाफ आईपीसी की धारा 457 व 380 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच एएसआई रूपाराम को सौंपी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |