Gold Silver

बीकानेर / कल सुबह घर निकला, अबतक कोई सुराग नहीं , परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । रामपाल पुत्र मुकनाराम ब्राह्मण कल सुबह से घर निकला उनका अबतक उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है। जिसके कारण उनके परिजन अनहोनी की आशंका से काफी भयभीत है। उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।मामले में लापता रामपाल के परिजनों ने बताया कि वह कल सुबह घर मे किसी को कुछ बताये कहि निकल गए। फिर, देर रात तक वह नहीं लौटे। काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कुछ पता नही चल सका है। रिश्तेदारों के यहां भी पता लगाया। लेकिन, कोई सुराग नहीं मिला।बाद में बस चालक ने बताया की सुबह 8.30 पर शेरेरा से बस में सवार होकर बीकानेर उतरा था उसके बाद उसका कोई पता नहीं है और उनका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है इस वजह से परिवार के सदस्य काफी भयभीत है।

Join Whatsapp 26