बीकानेर में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण मौसम ने बदली करवट, छाया कोहरा, जाने आगे कैसा रहेगा मौसम

बीकानेर में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण मौसम ने बदली करवट, छाया कोहरा, जाने आगे कैसा रहेगा मौसम

बीकानेर में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण मौसम ने बदली करवट, छाया कोहरा, जाने आगे कैसा रहेगा मौसम

बीकानेर। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण माैसम ने करवट बदली है। रविवार दिन भर बादल छाए रहे। शाम से बूंदाबांदी का सिलसिला शुरू हुआ। पूरी रात टिप-टिप हाेती रही और सोमवार सुबह 8 बजे तक 4.2 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। मंगलवार सुबह भी बीकानेर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में कोहरा छाया रहा। हालांकि आगे आसमान साफ रहने की संभावना है। सही मायने में ये सीजन की पहली मावठ है। इससे फसलाें काे खासा फायदा हाेगा। हालांकि बारिश ज्यादा नहीं हुई। रातभर बादल छाए रहे इस कारण रात का तापमान ताे बढ़कर 15.5 डिग्री रिकार्ड किया गया लेकिन दिन में धूप ना खिलने से तापमान गिरता गया। माैसम विभाग के आंकलन के तहत बुधवार से बारिश बंद हाे जाएगी लेकिन अब तापमान कम हाेना शुरू हाेगा। बारिश हाेने और बादल छाए रहने के कारण अब काेहरा छाने की संभावना ज्यादा है। कोहरा छाने और धूप कम खिलने के कारण आने वाले दिनों में सर्दी कम होने के आसार बढ़ गए।

  • सबसे पहले चुनाव की खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सअप ग्रुप और फेसबुक से करें इस लिंक को क्लिक
  • https://chat.whatsapp.com/Lemj0NW9yC39CHrr2uPBKA
  • https://www.facebook.com/khulasaonline
Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |