भव्य जागरण व महाप्रसादी 29 सितंबर

भव्य जागरण व महाप्रसादी 29 सितंबर

भव्य जागरण व महाप्रसादी 29 सितंबर

बीकानेर। देवीकुंड सागर स्थित सती माता मंदिर परिसर में 29 सितंबर 2025 (सप्तमी) को दीप कुँवर सती माता जी का भव्य जागरण एवं महाप्रसादी का आयोजन होगा। आयोजकों ने बताया कि महाप्रसादी का आरंभ शाम 7 बजे से होगा, जबकि जागरण रात्रि 9 बजे से भगवती इच्छा तक चलेगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रम में पंजाब से शिव तांडव नृत्य, बाहुबली हनुमान जी की झांकी तथा माता जी की अद्भुत झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगी।

जागरण में भजन कलाकारों के रूप में राकेश चौहान (लाडनूं), नवरत्न रंगा (बीकानेर), साहिल मुनीर भाई (बीकानेर), कान्हा बीकानेरी, नंदू जी स्वामी (सागर), राजा किराड़ (बीकानेर) एवं सुनीता बागड़ी (श्री गंगानगर) अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इसके साथ ही श्याम मोदी एण्ड पार्टी (बीकानेर) भक्तिरस से ओतप्रोत प्रस्तुति पेश करेगी। यह आयोजन सती माता भक्त मंडल एवं समस्त ग्रामवासी, देवीकुंड सागर, बीकानेर द्वारा किया जा रहा है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |