
नौ दिनों से लापता है गंगाशहर के अशोक सोनी नहीं मिला सुराग





नौ दिनों से लापता है गंगाशहर के अशोक सोनी नहीं मिला सुराग
बीकानेर, 24 नवम्बर। छतरगढ़ मूल के गंगाशहर के पाबूचौक निवासी 16 नवम्बर से लापता युवक अशोक सोनी पुत्र बाबू लाल सोनी का 9 दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है। गंगाशहर पुलिस थाने में अशोक के लापता होने की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है। गंगाशहर पुलिस का कहना है कि लापता अशोक को ढूंढने के प्रयास जारी है।
दो पुत्रियों के पिता अशोक सोनी के लापता होने पर उनके माता-पिता, पत्नी, पुत्रियों तथा ससुराल पक्ष सहित सभी परिजनों के चिंता से हाल बेहाल हो रहे है। उसका मोबाइल स्वीच ऑफ है। उनके परिजनों ने बताया कि 16 नवम्बर को सुबह दस बजे मोबाइल को ठीक करवाने का कहकर घर से निकला था। सभी रिश्तेदारों, से निरंतर संपर्क कर परिजनों की ओर से खोजने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन सभी प्रयास पिछले नौ दिनों से निष्फल हो रहे है। लापता अशोक की सूचना गंगाशहर पुलिस थाना व मोबाइल नं.9928490478 पर दी जा सक

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



