आपको भी 28 से 30 अगस्त तक जाना है पूनरासर, तो पहले देख लें यातायात व्यवस्था

आपको भी 28 से 30 अगस्त तक जाना है पूनरासर, तो पहले देख लें यातायात व्यवस्था

आपको भी 28 से 30 अगस्त तक जाना है पूनरासर, तो पहले देख लें यातायात व्यवस्था

बीकानेर। पूनरासर गांव में हनुमानजी का मेला 28 से 30 अगस्त तक भरेगा। इस दौरान म्यूजियम सर्किल से गुसाईंसर तक वाहनों को प्रवेश निषेध किया गया है। पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए यातायात की अलग व्यवस्था की है। इस मार्ग पर दुपहिया, तिपहिया और चौपहिया वाहन म्यूजियम सर्किल से मेजर पूर्ण सिंह सर्किल, पंचशती सर्किल, शिवबाड़ी मंदिर के सामने से जोड़बीड़ के पास नापासर फांटा चौराहा, नापासर गुसाईंसर मार्ग से जयपुर रोड की तरफ जा सकेंगे। इसी प्रकार जयपुर रोड से बीकानेर की तरफ आने वाले वाहन गुसाईंसर से नापासर, कैमल फार्म के सामने से बीकानेर शहर में प्रवेश कर सकेंगे। नौरंगदेसर कच्चे मार्ग पर सेवा वाले वाहन बीछवाल बाइपास होते हुए पेमासर फांटा होकर बंबूल, नौरंगदेसर जा सकेंगे। बीकानेर से जयपुर आने-जाने के लिए इन्हीं मार्गों का उपयोग करने की हिदायत यातायात पुलिस ने दी है।

यातायात पुलिस के अनुसार मेले में पैदल श्रद्धालुओं के लिए लगाने वाले सभी सेवा समिति दल हाइवे पर जयपुर की ओर से जाने वाली बांयी तरफ सड़क से 50 फीट दूरी पर अपने टेंट लगा सकेंगे। इससे पदयात्रियों को परेशानी नहीं होगी तथा यातायात भी जाम नहीं होगा। पूनरासर मेले के दौरान डीजे सिस्टम लगे वाहन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेंगे। सड़क के दोनों तरफ स्टाल या टेंट नहीं लगाए जा सकेंगे। सेवा के पांडाल केवल उत्तर दिशा में सड़कें बांयी तरफ ही लगाए जा सकेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |