Gold Silver

खुशखबरी: बीकानेर होते हुए ट्रेन कोलकाता के लिए चलेगी, ये रहेगा समय

खुशखबरी: बीकानेर होते हुए ट्रेन कोलकाता के लिए चलेगी, ये रहेगा समय

बीकानेर। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए श्रीगंगानगर-कोलकाता-श्रीगंगानगर वाया बीकानेर पैसेंजर सह पार्सल ट्रेन का एक और फेरा बढ़ा दिया है। यह ट्रेन 5 मार्च को श्रीगंगानगर से और 9 मार्च को कोलकाता से चलेगी। गाड़ी संख्या 04731 श्रीगंगानगर-कोलकाता पैसेंजर सह पार्सल स्पेशल ट्रेन पांच मार्च को श्रीगंगानगर से रात 11 बजे रवाना होकर गुरूवार को सुबह 4 बजे जयपुर स्टेशन पहुंचेगी। यहां पर ट्रेन 10 मिनट के लिए रुकेगी। यहां से रवाना होने के बाद शनिवार को सुबह 8:50 बजे कोलकाता पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04732 कोलकाता-श्रीगंगानगर पैसेंजर सह पार्सल ट्रेन 9 मार्च को कोलकाता से रवाना होगी। ट्रेन मंगलवार को 11.45 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। यह ट्रेन रास्ते में रायसिंह नगर, जैतसर, सूरतगढ़, लूणकरणसर, लालगढ़, बीकानेर, नापासर, श्रीडूंगरगढ़ होते हुए इटावा, कानपुर सेट्रल, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, गया, पारसनाथ, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर व बर्द्धमान स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 20 कोच की इस गाड़ी में 7 द्वितीय शयनयान, 4 द्वितीय कुर्सीयान, 5 साधारण श्रेणी, 2 गार्ड और 2 पार्सलयान के कोच होंगे।

Join Whatsapp 26